शनिवार 24 जनवरी 2026 - 11:56
अमेरिका और इस्तेअमार किसी के वफ़ादार नहीं

हौज़ा / हुज्जतुल इस्लाम सैयद रज़ा हैदर ज़ैदी ने ख़ुत्बा-ए-जुमआ में बयान करते हुए कहा कि अमेरिका, इस्तेअमार और इंसानियत-दुश्मन ताक़तें न किसी सरज़मीन की वफ़ादार होती हैं और न वहाँ रहने वालों की। उनका मक़सद सिर्फ़ अपना फ़ायदा होता है। इसलिए ज़रूरी है कि हम अपने मुल्क में इत्तिहाद बनाए रखें, क्योंकि मुल्क की इज़्ज़त से ही मिल्लत की इज़्ज़त जुड़ी होती है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , सैयद रज़ा हैदर ज़ैदी ने आसिफ़ी जामा मस्जिद, लखनऊ में ख़ुत्बा-ए-जुमआ के दौरान कहा कि अमेरिका और इस्तेअमार हमेशा अपने मुफ़ादात के पीछे चलते हैं। ऐसे हालात में क़ौमी यकजहती सबसे बड़ी ताक़त है।

उन्होंने सूरह आले-इमरान की आयत 173 का हवाला देते हुए पढ़ा,ये वो ईमान वाले हैं कि जब उनसे कहा गया कि लोगों ने तुम्हारे ख़िलाफ़ बड़ा लश्कर जमा कर लिया है, उनसे डरो, तो उनका ईमान और बढ़ गया और उन्होंने कहा: हमारे लिए अल्लाह काफ़ी है और वही हमारा कारसाज़ है।

मौलाना सैयद रज़ा हैदर ज़ैदी ने फ़रमाया कि जो शख़्स अल्लाह पर भरोसा करता है और उसे अपना निगहबान मानता है उसे कोई नुक़सान नहीं पहुँचा सकता।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha